फटी एड़ियों की असली वजह है इस Vitamin की कमी | Cracked Heels Vitamin Deficiency | Boldsky

2021-06-11 5

कई बार फटी एड़ियां आपकी खूबसूरती में दाग लगा देती हैं. कुछ लोगों को ये समस्या सिर्फ सर्दियों में होती है, लेकिन कुछ लोगों को पूरे साल ही एड़ियों के फटने (cracked heels) की समस्या रहती है. क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल कई बार गंदगी और हमारे खराब स्किन केयर रूटीन की वजह से एड़ियां फट जाती हैं. कुछ लोगों की स्किन बहुत ड्राई होती है जिसकी वजह से क्रेक हील्स की समस्या बनी रहती है. लेकिन इन वजहों के अलावा भी अगर आपके पैर फटे रहते हैं तो इसके पीछे का कारण विटामिन्स की कमी और हार्मोनल डिसबैलेंस हो सकता है. आपके शरीर में कुछ विटामिन की कमी हो सकती है जिससे पूरे साल आपको फटी एड़ियों की परेशानी बनी रह सकती है. जानते हैं कैसे.

#crackedheels